नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय में संत शिरोमणि कबीर दास के 627 में प्रगट दिवस के रूप में 22 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर संत रामपाल महाराज के शिष्यों के द्वारा बेगूसराय जिले से सैकड़ो संत भक्त नेपाल के सतलोक आश्रम धनुष के लिए मंगलाचरण सेवादार पवन दास परिवहन सेवादार संजय दास के नेतृत्व में प्रकट दिवस में शामिल होने के लिए प्रस्थान किया इस अवसर पर बहन रीमा दासी कृष्ण नंदन भगत देबू भगत विनोद भगत संतोष भगत उपेंद्र दास के अलावे सैकड़ो भक्तों ने नेपाल के लिए प्रस्थान किया विदित हो कि हर वर्ष के भांति 22 जून के जेस्ट महीने की पूर्णिमा को संत शिरोमणि कबीर दास का प्रकट दिवस मनाया जाता है। बर्ष 13 98 में कबीर परमेश्वर इसी दिन काशी के लहरतारा तालाब में कमल के फूल पर प्रकट हुए थे इसी दिन से यह परंपरा चली आ रही है इनके सत्कर्मों को आत्मसात करते हुए संत रामपाल महाराज ने भी इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं और देश के विभिन्न भागों में 17 जून से 22 जून तक लाखों भक्तों का समागम होता है और भंडारे में विभिन्न तरह का व्यंजन परोसे जाते हैं




