हसनपुर में नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा का जगह जगह भव्य स्वागत!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

समस्तीपुर : खगड़िया लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा बुधवार को देर रात्रि तक लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर विधानसभा के बिथान, हसनपुर, सिंधिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया। जहाँ स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। सम्मान समारोह में हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने सांसद राजेश वर्मा का हसनपुर विधानसभा की जनसमस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट किया कि जब से परिसीमन में हसनपुर विधानसभा को खगड़िया लोकसभा में दिया गया है तब से लेकर अब तक हसनपुर विधानसभा खगड़िया लोकसभा में विकास को लेकर उपेक्षित होते आया है। सुभाषचंद्र यादव ने नवनिर्वाचित सांसद से अपील करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ हसनपुर विधानसभा के सम्मानित जनता ने आपके उपर विश्वास जताते हुए आपको हसनपुर विधानसभा से सम्मानित विजय दिलाने का काम किया, मैं विश्वास करता हूँ कि आप उसी सम्मान के साथ हसनपुर विधानसभा में विकास की गति को नया प्रारूप देकर खगड़िया लोकसभा का एक नया इतिहास लिखेंगे। वहीं खगड़िया लोकसभा से पहली बार जीत हासिल कर संसद भवन पहुंचे राजेश वर्मा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से आप सभी ने जीत का सेहरा हमें दिया है। इसके लिए हम खगड़िया लोकसभा के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम मतदाता मालिकों का आभार व्यक्त करते हैं कि आप सभी ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से हमें विजयी दिलाकर आप सभी ने एनडीए परिवार का हांथ मजबूत करते हुए माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हमारा जो सहयोग आपलोगो ने किया उसके लिए हम आप सभी को कोटि कोटि धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने जनता से कहा आप सभी ने जिस प्रकार हमें स्नेह आशीर्वाद दिया है उसके लिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं नेता नहीं बल्कि आपका बेटा बनकर आप सबों की सेवा करते रहूंगा। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि मैं दिल्ली में संसद का शपथ ग्रहण कर पुनः क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में पहुँच कर जनता की समस्या को सुनूँगा और जनता के जनसमस्या को दूर करने का हरसंभव प्रयास करता रहुंगा। सांसद के हसनपुर विधानसभा भ्रमण कार्यक्रम में हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव, जितेन्द्र सिंह, विजय यादव, मरांची उजागर के पूर्व मुखिया दिनेश साहु उर्फ दिना साहु, ऋषि राज सिंह, संजय सिंह लल्लू, निरंजन सिंह, भाजपा आइटी सेल के श्याम सुंदर पासवान, सत्यनारायण ब्रह्मचारी, अरविंद महतों, शिवशंकर यादव, संजीव कुशवाहा, संजय गुप्ता, सिकन्दर आलम, गायत्री सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता सांसद राजेश वर्मा के साथ उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment