रिपोर्ट- अमित कुमार!
नीट पेपर लीक मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा खुलासा 1 मई को तेजस्वी यादव के उपर सचिव प्रीतम कुमार ने NHI के गेस्ट हाउस में तैनात प्रदीप कुमार का फोन आय रूम के लिए सिकंदर कुमार के नाम पर कमरा बुक कराने के लिए लेकिन उस दिन कमरा बुक नहीं हो पाया फिर 4 मई को प्रीतम कुमार प्रदीप कुमार को कॉल आया, फिर जाकर कमरा बुक हुआ है। तेजस्वी को अब बताना होगा कि सिकंदर कुमार जो जई है उनसे उनका संबंध कैसा है। विजय सिन्हा ने आगे कहा जब लालू यादव रांची जेल में बंद थे तो सिंकदर कुमार का उनके साथ संबद्ध रहा है। विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बताए कि प्रीतम कुमार आपका कौन है। विजय सिन्हा ने कहा आरसीबी प्रदीप कुमार, धमेंद्र कुमार धर्मकंत जई को सस्पेंड कर दिया गया है। उमेश राय अधीक्षक अभियंता को इस पूरे मामले में सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही मामले कि जांच हो रही है। दोषी होगे तो उनके पर करवाई की जाएगी। साथ ही प्रीतम कुमार के मामले कि जांच होगी।
बाइट:- विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री बिहार




