रिपोर्ट- धीरेंद्र पांडेय!
औरंगाबाद में लू ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। जहां एक दर्जन लोग काल के गाल में समा गए और लगभग दर्जनों लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। औरंगाबाद में तापमान लगभग 42 डिग्री पर है जिससे कि लोग अस्त व्यस्त हो गए है। गौतला भाई की सदर अस्पताल में मरीज पूछते ही दम तोड़ दे रहे हैं वही अस्पताल की व्यवस्था की बात करें तो कई मरीज तो एंबुलेंस के कारण मौत हो गई है
बाइट-सल्लू खान, समाजसेवी, औरंगाबाद




