रिपोर्ट- ऋषिकेश कुमार!
नालंदा : नव वर्ष के पूर्व नालंदा जिले में भी ठंड में 10 तक दे दी है या फिर यूं कहें कि पर्वतीय इलाकों में हो रहे लगातार बर्फबारी का असर अब नालंदा जिले में भी दिख रहा है तभी तो शुक्रवार के दिन पूरे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।सुबह से लेकर शाम तक ठंड का असर दिख रहा है। तापमान में गिरावट से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठिठुरन के साथ धुंध ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। दृश्यता कम रहने के कारण सड़क पर वाहनों की गति धीमी पड़ गई है। दिन में भी हर छोटी बड़ी वाहन की बत्तियां जलती हुई नजर आई। सुबह से लेकर दोपहर तक पूरा इलाका घना कुहरा के चादर में लिपटा हुआ नजर आया। अचानक बढ़ी हुई ठंड से जहां आमजन जीवन अस्त-व्यस्त नजर आया वही स्लम एरिया में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। स्थानीय लोगों ने इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए प्रशासन से हर चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। चाय की दुकानों पर लोग ठंड से बचने के लिए चाय की चुस्की लेते नजर आए।
बाइट।सत्येंद्र पासवान स्थानीय
बाइट।हर्ष कुमार स्थानीय
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा