आरा/आशुतोष पाण्डेय
भोजपुर जिले में बड़े ही धूमधाम से बिहार का महापर्व छठ पूजा मनाया जा रहा है, मुख्यालय से लेकर गाँव मे छठ पूजा में लोग लगे हुए हैं, हर घाट पर जिलाप्रशासन की टीम सुरक्षा में तैनात किए गये है, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया बेलाउर छठ घाट पर छठ पूजा अर्चना में भाग लिया, उन्होंने बताया कि
छठ पूजा में उगते सूर्य को ही नहीं बल्कि डूबते हुए सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है, छठ पूजा की इस परंपरा से जीवन का परम सत्य भी जुड़ा हुआ है, असल में सूर्यास्त अर्घ्य को जीवन के अंतिम पड़ाव से जोड़कर देखा जाता है, जब जीवन के संघर्षों से गुजरता हुआ व्यक्ति अपने ढलान पर होता है लेकिन नए सवेरे की उम्मीद रखता है,वहीं डॉक्टर सुष्मिता ने बताया कि कलियुग में जहां हर तरफ कड़वाहट है, इस परंपरा से जुड़े सत्य का महत्व और भी बढ़ जाता है