रिपोर्ट – अमित कुमार
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल बिहार सरकार नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार सरकार का एक और हिंदू द्रोही एजेंडा.
2024 के कलेंडर से शिवरात्रि, रामनवमी, श्रावणी सोमवार, 30 तिउतिया, जन्माष्टमी, अनंत चतुर्दशी, भैया दूज, गोवर्धन पूजा और गुरु नानक जयंती के साथ कार्तिक पूर्णिमा जैसे मुख्य और पवित्र भारतीय अवकाशों को समाप्त कर ईद, बकरीद और मोहर्रम की छुट्टियों को बढ़ा कर क्या गजवा ए हिंद के PFI के सपनों को साकार करने जा रही है बिहार सरका क्या हिंदू दोयम दर्जे का नागरिक है हिंदू समाज इसे कदापि स्वीकार नहीं करेगा। सरकार को अविलंब इसे वापस लेना चाहिए।
विनोद बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता, विहिप) विश्व हिंदू परिषद।





2 thoughts on “गजवा ए हिंद और पीएफआई की तरह काम कर रही बिहार सरकार- विहिप!”
kp07sc
alck14