पटना सहित देश के विभिन्न दूरदर्शन के प्रादेशिक समाचार एकांशों में कुल दो सौ पंद्रह पदों पर भर्ती की घोषणा!

SHARE:

:- रवि शंकर शर्मा!


प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो(PIB)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

भारत सरकार, पटना

पटना सहित देश के विभिन्न दूरदर्शन के प्रादेशिक समाचार एकांशों
में कुल दो सौ पंद्रह पदों पर भर्ती की घोषणा
**
अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे सभी पद
पटना 01-08-2023

दूरदर्शन ने समाचार प्रसारण में विस्तार करने के लिए पटना सहित देश के विभिन्न प्रादेशिक समाचार एकांशों में कुल दो सौ पंद्रह पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों में एंकर-सह-वरिष्ठ संवाददाता, बुलेटिन संपादक, कॉपी एडिटर, ब्रॉडकास्ट एक्ज़ीक्यूटिव, पोस्ट प्रोडक्शन सहायक, वीडियो एडिटर, असाइनमेंट कोऑर्डिनेटर, कंटेन्ट एक्ज़ीक्यूटिव, पैकेजिंग एसिस्टेंट, कैमरामैन और वरिष्ठ संवाददाता के पद शामिल हैं।

इसी क्रम में पटना दूरदर्शन स्थित प्रादेशिक समाचार एकांश में एंकर-सह-संवाददाता, ब्रॉडकास्ट एक्ज़ीक्यूटिव और वीडियो एडिटर के दो-दो पदों; बुलेटिन एडिटर, कॉपी एडिटर, कंटेन्ट एक्ज़ीक्यूटिव, पैकेजिंग एसिस्टेंट, कैमरामैन और संवाददाता के एक-एक पदों के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किए गए हैं।

उपर्युक्त पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकते हैं। पदों की अर्हता व मासिक मानदेय सहित व अन्य जानकारियां https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies से प्राप्त की जा सकती हैं। आवेदन वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 10 दिनों के भीतर किया जा सकता है।
**
सं/1-8-2023

Join us on:

Leave a Comment