रिपोर्ट :- ब्रजेश दुबे
नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया एनसीसी दिवस, निकाला गया रैली, किया गया जागरूक
कैमूर। 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी के निर्देशन में रविवार को एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी दिवस को नशा मुक्ति दिवस के रूप में सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय बरहुली कैमूर के एनसीसी कैडेट के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता तथा नशा मुक्ति ” शराब वर्जित बिहार हर्षित” विषय पर जागरूकता रैली निकालकर मनाया गया।
इधर, विद्यालय एनसीसी पदाधिकारी सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि वर्ष 1948 में स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय वर्दी धारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर 26 नवंबर 2023 को अपनी 75वां वर्षगांठ मना रहा है । राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है जो अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने में एक महत्वपूर्ण अध्याय के प्रतीक को दर्शाता है जो एनसीसी के उद्देश्यों में निहित है। जिसका मुख्य आदर्श वाक्य” एकता और अनुशासन” है। इस प्रकार अंत में एनसीसी गीत गाकर कार्यक्रम को समापन हुआ। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक देवेंद्र नाथ राय, शिक्षक सुनील कुमार सिंह रंग बहादुर गुप्ता एवं सभी कैडेट मौजूद रहे।




