मुजफ्फरपुर-रेल पुलिस पर हमला करने वाला अपराधी गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी


रेल पुलिस पर हमला करने वाला अपराधी गिरफ्तार आज दिनांक-25.11.2023 को रेल अपराध नियंत्रण केन्द्र, जनकपुर रोड (पुपरी) रेलवे स्टेशन पर संध्या ड्यिूटी में तैनात रेल पुलिस कर्मियों को सरकुलेटिंग एरिया में आमजनो द्वारा शोर-गुल चोर-चोर मोटर साईकिल चोर की आवाज पर रेल पुलिस कर्मी द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को अपने गिरफ्त में ले कर पुछ-ताछ करने लगे। पुछ-ताछ के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति मो0 अनवर, उम्र लगभग 27 वर्ष, पे0 मो0 ताजिम, सा0 शाहपुर बधौनी, वार्ड सं0-10, थाना ताजपुर बैनी ओ0पी0, जिला समस्तीपुर के द्वारा अपने पास से चाकू निकाल कर गृहरक्षक/877 नाथु सहनी के सिर (माथा) पर वार कर दो-तीन जगह काट कर जख्मी कर भागने लगा, जिसे हवलदार दयानंद पासवान एवं स्टेशन पर उपस्थित आमजनों द्वारा पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। जख्मी गृहरक्षक का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुपरी कराया गया है, स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बरामद सामान-
चाकू-01, मोबाईल-01, एयरफोन-01, मास्टर चाभी-01 एवं नगद-240/-रुपया

आमजनो से अपील है कि रेल पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करे।

Join us on:

Leave a Comment