कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर। शनिवार को कैमूर जिले के समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष रिंकी सिंह के द्वारा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आईसीडीएस, आपदा प्रबंधन शाखा, सामाजिक सुरक्षा, जिला उद्योग केंद्र, कृषि, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में दवाइयां उपलब्ध नहीं होने और संबंधित अस्पतालों में चिकित्सक नहीं होने का मुद्दा उठाया। साथ ही एनएच 2 पर दुर्घटना की स्थिति में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में चिकित्सा हेतु सरकारी एंबुलेंस से ले जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में चश्मा वितरण का कार्य चैनपुर, भभुआ और अधौरा प्रखंड में हो रहा है । शेष प्रखंडों में बजट आने के बाद वितरण की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा पीएचईडी विभाग द्वारा कुदरा, चांद एवं चैनपुर में लगाए गए चापाकलों की जांच करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग के उपस्थित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति और विद्यालयों में पैरेंट मीटिंग कराये जाने का अभियान चलाया जाना है। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा है।
बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त साहबमुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रमुख कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, समेत कई विभागों के पदाधिकारी के साथ-साथ जिला परिषद सदस्य मनी सिंह बृजेश सिंह, गीता पासी, मधु यादव , दीपक यादव,ववकील यादव, श्वेता गुप्ता समेत कई मौजूद रहे।




