नेहा कुमारी की रिपोर्ट
बेगूसराय में एकादशी और देव उठान के दिन लोग भारी आदर्श के साथ व्रत रखकर पूजा अर्चना करते हैं और गौ माता को पूजा करते हैं। इस मौके बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड में स्थापित 1944 से गौशाला बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र के लोग आस्था और विश्वास रखते हैं इस क्षेत्र के सैकड़ो लोग इस दिन गौशाला परिसर में पहुंचकर पूजा आराधना और गोदान करते हैं इसी करी में। बखरी थाना क्षेत्र के श्री श्रीकृष्ण गौशाला में एकादशी व्रत कर रहे श्रद्धालुओं ने अपने व्रत का उद्यापन किया दौरान
राजेश सिंघानिया और संजय सिंघानिया ने गौ माता का दान दिया गया। पंडित महेश शर्मा के द्वारा गौ माता का विधि विधान से पूजा किया गया पूजा अर्चना के बाद गौ माता को दान किया गया। गौशाला समिति के पदेन अध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी सन्नी कुमार सौरभ,कैलाश चंद्र शर्मा, गौशाला के भूमि दाता सह गौशाला के निर्माता बाबू हरिवंश सहाय के प्रपौत्र कुमार निशांत वर्मा , मनोरंजन वर्मा, मनोहर केशरी, दिलीप केशरी,मनोज चौधरी, सुनील केशरी, केदार केशरी ,बालेश्वर साहु, रामदयाल केशरी,राजो साहु और तमाम गौ पालक सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से एकादशी व्रत को लोग उद्यापन के मौके पर पूजा अर्चना कर गौ को पूजा करते हैं फिर पूजा करने आए पंडितों के हाथ गौ को दान करते हैं गौ दान का महत्व शास्त्रों में कहा गया है कि बैतरणी नदी पार करने के जैसा फल गौ दान करने से मिलता है। संसार में सभी दान से बड़ा दान गौ दान है। ज्ञानी पंडितों ने बनाया बताया है कि गौ दान करने से जीवन के हर पाप नाश हो जाता है और गोदान करने के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।




