नालंदा-बदमाशों ने तालाब में डाला जहर, साढ़े छ : टन मछलियां मरी!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार

नालंदा -बिंद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में बदमाशों ने करीब 10 कट्टठा में बने तालाब में जहर डाल दिया। जिसमें तालाब में पाले गए करीब 6.5 टन मछली मर गई. इस संबध में मत्सय पालक रंजीत कुमार ने बताया कि मछली को चारा देने के लिए तालाब में आऐ तो देखा कि तालाब से मछली पानी के उपर उपलाया रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के द्वारा तालाब में जहर दे दिया है। जिससे मछली की मौत हो गई। उन्होंने बताया की करीब 7.5 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं इसकी सूचना बिंद थाना पुलिस को दिया गया जहां तालाब पर पहुंचे बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने जायजा लिया। वहीं इस मामले में मत्सय पालक रंजीत कुमार ने बिंद थाना में एक नामजद एफआईआर किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाईट:रंजीत कुमार, मछली पालक

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment