बेगुसराय बखरी में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का 11 वां दिन धरना प्रदर्शन के साथ हड़ताल जारी

SHARE:

रिपोर्ट – प्रशांत/नेहा

बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11 वें दिन बखरी प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन के साथ हड़ताल पर डेट रही। धरना प्रदर्शन के दौरान सेविका व सहायिकाओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी लगाए। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने की। इस मौके पर हमारे संवाददाता नेहा कुमारी को बताया कि राज्य सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय वादा किया था कि आपलोगों का मानदेय दुगुना कर दिया जाएगा। महागठबंधन सरकार द्वारा इसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था। परंतु सरकार ने वादाखिलाफी किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका को 25 हजार तथा सहायिका को 18 हजार रुपए मासिक मानदेय देने, 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देने, योग्य सेविकाओं को 10 अंक बोनस देते हुए एलएस के पद पर प्रोन्नति करने की मांग को लेकर हमलोग हड़ताल पर हैं। धरना प्रदर्शन में शोभा कुमारी, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी, संगीता कुमारी, निर्मला कुमारी, सीता कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कर्मी धरना में शामिल हुए।

Join us on:

Leave a Comment