रिपोर्ट :- आशुतोष पांडेय
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में आज महज 18 कट्ठे जमीन के विवाद को लेकर हथियार बंद बदमाशों ने एक किसान को गोली मार दी.घायल किसान को गोली बाएं साइड पंजरी के पास लगी है जो शरीर को बेधते हुए बाहर निकल गई है.गोली लगते ही किसान खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया.जिसके बाद परिजनों द्वारा घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया.जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में जख्मी का इलाज चल रहा है.इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल से एक राइफल को बरामद कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.जख्मी शाहपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी गंगा दयाल सिंह के 50 वर्षीय पुत्र दयानाथ महतो है जो पेशे से किसान है और वह आज अपने 18 कट्ठे में बोअनी का काम करा रहे थे.इसी बीच गांव के हथियार से लैस नामजद लोग वहां पहुंचे और मारपीट करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.जिसमें गोली दयानाथ महतो को लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.घायल किसान की मानें तो उनके गांव के भुटेला उर्फ सकलदीप सिंह से पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था.आज वो जब अपने खेत में बोअनी कर रहे थे.तभी भुटेला उर्फ सकलदीप सिंह और उनके बेटे हथियार लेकर आएं और मारपीट करते हुए गोली मार दी.जिससे मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया.जबकि घायल किसान के बेटे विवेक ने बताया कि बारह साल से 18 कट्ठे जमीन का विवाद भुटेला उर्फ सकलदीप सिंह के घर से चला आ रहा है और इसको लेकर कई बार मारपीट भी हुई है. वही आज जब हमारे पिता अपने खेत में धान बुवाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान बुटेला और सकलदीप सिंह और उनके बेटे आकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.जहां उनके द्वारा चलाई गई गोली मेरे पिता को लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गए.बहरहाल सरेआम गोलीबारी की इस घटना से जहां गांव के दो परिवारों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है वहीं पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
बाइट-दयानाथ महतो, जख्मी किसान
बाइट-विवेक कुमार, घायल किसान का बेटा




