पंकज कुमार जहानाबाद
जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय महिला विद्यालय के प्रांगण में स्काउट एंड गाइड के बैनर तले विश्व मानसिक दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी करुणा सागर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजकल मानसिक बीमारियों का ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड रहा है। इससे सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में जो शारीरिक विकास होती है उसके साथ-साथ मानसिक विकास भी होती है और इस दौरान बच्चे तरह-तरह के सोच अपने दिमाग में लाते हैं गलत सोच है जो ज्यादा प्रभाव उनके मानसिक पर पड़ती है और इससे बचने की आवश्यकता है ।दूसरी चीज होती है कि अभिभावक भी बच्चों पर ज्यादा दबाव बनाते हैं जो नहीं बनना चाहिए बच्चों को शुद्ध भोजन एवं अच्छे समाज में रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिला दिवस जो 11 अक्टूबर को मनाई जाती है इसके पूर्व संध्या पर महिलाओं को संदेश देता हूं कि वह सही ढंग से अपने कार्यों के प्रति सजग रहे। छात्राओं से उन्होंने अपील किया कि मन लगाकर पढ़ें और आगे बढ़ाने के साथ ही साथ यह भी छात्रों को संकल्प लेना चाहिए कि हम किसी भी स्थिति में पुरुष से कम नहीं है ।
बाइक करुणा सागर पूर्व डीजीपी




