डीएम रिची पांडेय ने विभिन्न विभागों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला आपूर्ति, जिला सहकारिता एवं राज्य खाद्य निगम के कार्यो की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से राशन कार्ड के नये आवेदन की जानकारी प्राप्त किया गया। बैठक में डूप्लीकेट राशनकार्ड डिलीटे करने का निदेश दिया गया। साथ ही लाभुकों का आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण ससमय कराने का निदेश दिया। बैठक में न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन ससमय करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति एवं वितरण की तैयारी की समीक्षा किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए समितियों/पैक्सों/ व्यापार मंडलों का चयन कर लिया गया है तथा विभागीय निर्देशानुसार आगामी 15 नवंबर, 2023 तक धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसके लिए तैयार पूर्ण कर ली गई है। जिला पदाधिकारी ने राइस मिलरों के नव निबंधन की कार्रवाई करने का निदेश दिया तथा जो राइस मिल पूर्व से निबंधित है उसका भौतिक निरीक्षण करने के लिए टीम गठित कर जांच करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया कि विभागीय दिशानिर्देश के अनुसार आगामी 15 नवंबर, 2023 से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ किया जाना है‌जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।

Join us on:

Leave a Comment