बाँका:- समाचार संकलन को गये पत्रकारों पर हमला,चार जख्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज ठाकुर के साथ अश्वनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट!

बांका(बिहार):-

राजावर-रूपसा सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से 16 वर्षीय बालक की मौत !

घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया बवाल, राजावर-रूपसा सड़क मार्ग घंटों रहा अवरुद्ध !

समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकारों पर हमला, चार जख्मी !

बांका ब्यूरो अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट :

बांका : रजौन थाना क्षेत्र के राजावर- रूपसा सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से पत्तीचक गांव के समीप राजेश कुमार नामक करीब 16 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत बालक पत्तीचक गांव के ही योगेंद्र साह का पुत्र बताया जा रहा है। इस बीच घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को लेकर भागने में सफल रहा। इधर इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और शव को वहीं रख कर वाहन चालक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि ट्रैक्टर पर बालू लदा था। नियमों को ताक पर रखकर इस सड़क मार्ग से रोज वाहने से गुजर रही है। घटना की खबर पर स्थानीय पुलिस जब वहां पहुंची तो माहौल और उग्र हो गया। आक्रोशित लोगों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने समाचार संकलन करने पहुंचे स्थानीय चार पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाया। इस बीच माहौल बिगड़ते देख बाँका के सिविल एसडीओ मनोज कुमार चौधरी एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, सहायक एसडीओ संतोष कुमार, सीओ निलेश कुमार चौरसिया, अंचल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की। लंबे प्रयास के बाद आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क मार्ग से हटाया गया, और शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेजा गया। जानकारी के अनुसार मृतक अपने भाई गुलचरण के साथ साइकिल से राशन लेकर वापस घर जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इस घटना में मृतक का भाई गुलचरण भी जख्मी हुआ है। घटनास्थल पर उपस्थित पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली तमाम मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है।

समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकारों पर हमला, चार जख्मी :

प्रेस दिवस के दिन ही समाचार संकलन करने गए स्थानीय चार पत्रकारों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किए गए जानलेवा हमले कि लोगों ने घोर निंदा की है। रजौन थाना क्षेत्र के पत्तीचक में एक ट्रैक्टर से करीब 16 वर्षीय राजेश कुमार नामक एक बालक की हुई मौत के बाद एक दैनिक अखबार के स्थानीय संवाददाता प्रियरंजन कुमार समाचार संकलन करने वहां गए थे। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके सिर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया बीच-बचाव करने अन्य अखबारों के संवाददाता जब पहुंचे तो असामाजिक तत्वों ने उनके साथ भी मारपीट की। जिससे स्थानीय पत्रकार कुमुद रंजन राव, गौरव कुमार एवं अमित झा नामक एक अन्य संवाददाता भी जख्मी हो गए। इस घटना की जिले के पत्रकारों में भी घोर निंदा की है पीड़ित पत्रकार प्रियरंजन कुमार ने रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पत्रकारों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग भी की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

18:47