साँपो के आतंक से परेशान लोगों ने किया सीताराम नाम धुन का आयोजन!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

प्रखंड के ग्राम नारायणपुर मुरारी में पिछले 48 घंटे से चल रहे सीता राम नाम अखंड का आज समापन हो गया, मुरारी ग्राम स्थित ठाकुरवाड़ी के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से अखंड के साथ साथ पवित्र सावन अधिक माह में रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया, ठाकुरवाड़ी के महंत मनोज दास जी ने बताया की ग्राम में पिछले 15 दिन में करीब 8 लोगों को सर्प ने डस लिया था जिसके कारण 2 लोगों की मृत्यु भी हो गई थी इससे अक्रांत ग्रामीणों ने सीता राम नाम अखंड और रुद्राभिषेक पूजा करने का निर्णय लिया जिसकी शुरुआत 26 जुलाई को हुई महाप्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ मनोज दास ने बताया की जबसे सीता राम नाम अखंड की शुरुआत हुई तबसे किसी तरह की कोई घटना नहीं घटी है और गांव के पूरे लोग अब सुरक्षित महसूस कर रहें।इस आयोजन से पूरे ग्राम में भक्ति के बहार बह रही थी एवं ठाकुरवाड़ी परिसर में मेला जैसा माहौल बना रहा,सीता राम नाम कीर्तन करने में महिलाएं की बढ़ चढ़ कर भूमिका रही। इस आयोजन की सफलता पूर्वक सम्पन्न करने में समस्त ग्रामीण सहित अनुपम, हिमांशु, राजकुमार, चुन्नू की अहम भूमिका रही।

Join us on:

Leave a Comment