नालंदा में मोहर्रम को लेकर एसपी, डीएसपी कर रहे हैँ हाई लेवल बैठक!

SHARE:

ऋषिकेश की रिपोर्ट –

-मोहर्रम को लेकर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बिहार शरीफ स्थित कार्यालय में बैठक की। इस बैठक के दौरान सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे कई थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को मोहर्रम को लेकर सतर्क रहने को कहा है। गौरतलब है कि नालंदा जिले में 29 और 30 जुलाई को मोहर्रम को लेकर जुलूस निकाला जाएगा। अब तक पूरे नालंदा जिले में 100 से अधिक लाइसेंस इशू किया गया है। राजगीर और हिलसा अनुमंडल में 29 तारीख को ताजिया का जुलूस निकलेगा, जबकि बिहार शरीफ सदर में 30 तारीख को ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा। प्रशासन के द्वारा निर्गत किए सभी शर्तों के अनुसार ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा। बिहारशरीफ में इस बार 31 मार्च को हुए उपद्रव के बाद इस बार से लाइसेंस के आवेदन कम प्राप्त हुए हैं। मोहर्रम को लेकर पारा मिलिट्री रैफ की टीम बिहार शरीफ आ चुकी है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी सीसीटीवी कैमरा है उसे भी नगर निगम द्वारा ठीक कराया जा रहा है।

बाइट।अशोक मिश्रा एसपी

ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा

Join us on:

Leave a Comment