अधिकारियो की लापरवाही व कर्तव्यहीनता से मेहसी के परतापुर में टूटा बांध, आवसीय क्षेत्र की तरफ बढ़ा पानी!

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार

मोतिहारी में नहर का बांध टूटने से मची अफरातफरी

मेहसी के परतापुर में टूटा बांध

नहर में पानी के अत्यधिक दबाब के कारण पिछले एक सफ्ताह से बांध में हो रहा था रिसाव

अधिकारियो की लापरवाही व कर्तव्यहीनता से मेहसी के परतापुर में टूटा बांध

बांध टूटने से दो गाँव मे लगे सैकड़ो एकड़ की फसल हुई बर्बाद

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बांध के मरम्मती का कार्य हुआ शुरू
_मोतिहारी में एक ओर जहां बारिश नही होने के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे है ,अपने खेतों में फसल लगाने के लिए बोरींग से पटवन कर रहे है वही यहां के जल संसाधन बिभाग के अधिकारियों के घोर लापरवाही के कारण एक बार फिर एक बांध टूट गया है जिससे दो गावो में सैकड़ो एकड़ में लगी धान की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गए है और यहां के किसानों के सामने एक बिकट समस्या खड़ी हो गयी है ।जी हां ,,आज एक बार फिर एक बांध टूट गया है जिससे किसानों के सामने एक बिकट समस्या खड़ी हो गयी है ।बांध टूटने की ये घटना मोतिहारी के मेहसी प्रखंड के मेहसी बैतरणी का बांध परतापुर गाँव के पास टूटा है । ग्रामीणों के अनुसार इस बांध में पिछले कई दिनों से रिसाव हो रहा था और आज ये बांध अहले सुबह टूट गया और बांध में पानी का अत्यधिक दबाब होने के कारण इसका पानी काफी तेजी से फैलने लगा और देखते ही देखते इसने दो गाँव मे लगी सैकड़ो एकड़ की फसल को नेस्तनाबूत कर दिया,,जिससे दो गावो के लोगो मे अफरातफरी मच गई और लोग बांध को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन उनका ये प्रयास असफल रहा ।बाद में इसकी सूचना यहां के अधिकारियों को दी गयी जिसके बाद बांध के मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है ।

वही इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस बांध पर बिभाग द्वारा जगह जगह पाइप लगाया गया था और इस पाइप में कई दिनों से रिसाव हो रहा था जिसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को लगातार दिया जा रहा था लेकिन बिभाग ने इसपर कोई धयान नही दिया जिज़के कारण परतापुर में बांध टूट गया और किसानों की मेहनत व उनकी गाढ़ी कमाई से लगाई गई फसल बह गया है जिसको लेकर यहां के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है,,।

वही इस संबंध में जब यहां के जूनियर इंजिनीयर से पूछा गया तो उन्होंने जबाब दिया कि पानी के अत्यधिक दबाब के कारण बांध टूटा है और इसका मरम्मत किया जा रहा है ।जल्द ही बांध को दुरुस्त कर दिया जाएगा ।फसल बर्बाद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बांध बन जायेगा तो पानी भी सुख जाएगा,,

Join us on:

Leave a Comment