प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी की रिपोर्ट
बेगूसराय जिले के बखरी प्रखण्ड के सरकारी विद्यालय के शिक्षक विद्यालय में पढ़ाने के बजाए आपस में झगड़ा करते हे। इस झगड़ा की सूचना ग्रामीणों ने प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी को आवेदन दे चुके हैं इसके बावजूद भी सरकारी विद्यालय के शिक्षक आपस में झगड़ा करना बंद नहीं किया है। इसी मामले को लेकर विद्यालय में शिक्षा समिति की एक बैठक कर समस्या का निदान किया गया। दरअसल बेगूसराय जिले के बखरी प्रखण्ड के सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय अकहा में शिक्षा समिति अध्यक्ष मो० उनसे आलम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत मोहनपुर की मुखिया मीरा देवी ने की। विद्यालय के शिक्षक मो०नूसलहोदा और मो०इसराल बीच में बार-बार झगड़ा झंझट करते रहते हे जिससे बच्चे की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है इतना ही नहीं सरकार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है। ग्रामीणों के द्वारा बराबर कार्यवाई हेतु पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाता है। जिसमें नियोजन इकाई के अध्यक्षता मुखिया मीरा देवी ने जांच पड़ताल कार्यवाई की बात कही है। कुंदन कानू, मो०इश्तियाक, मो०मेराज, मो० सुल्तान एवं दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित थे वही रसोइया में रजिया बेगम शिक्षा समिति के द्वारा नियुक्त किया गया है।
बाइट:-मीरा देवी मुखिया
बाइट:-विद्यालय के शिक्षक




