पत्तल कटोरी कारखाने से लाखों की विदेशी शराब जब्त, दो महिला समेत चार गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट -ऋषिकेश कुमार!

बिहार थाना इलाके के देकुलीघाट मोहल्ला में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कागज से बनने वाले कटोरी और पत्तल के फैक्ट्री में छापेमारी कर करीब 5 लाख के अंग्रेजी शराब को बरामद किया है । हालांकि टीम को देखते ही फैक्ट्री का संचालक मौके से फरार हो गया। टीम के पदाधिकारी ने मौके से ट्रक के चालक ,2 महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाई। उत्पाद थानाध्यक्ष भी.के ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा से पत्तल और कटोरी बनाने वाले सामान के बीच छिपाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को लाया गया है । इसी सूचना पर छापेमारी की गई जहां करीब 25 पैकेट में 5 लाख के शराब को बरामद किया गया है । मौके से चालक और काम करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है । हाल के दिनों में सरकारी संस्थानों में खाली शराब की बोतलें और रैपर मिलने से उत्पाद विभाग की टीम पर कार्रवाई की नाम पर सवालिया निशान लग रहा था ।

बाइट।उत्पाद अधिकारी

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment