संतोष तिवारी की रिपोर्ट –
मुज़फ़्फ़रपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर Ashutosh Shahi सहित उसके दो निजी गार्ड की हत्या करवाने वाला आरोपी मंटू शर्मा (Mantu Sharma) जल्द पकड़ाएगा, इसको लेकर देशभर में छापेमारी जारी है , ADG सुशील मान खोपड़े पहुँचे मुज़फ़्फ़रपुर और चर्चित आशुतोष शाही हत्या कांड को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे हत्याकांड की समीक्षा की और इस घटना को अंजाम दिलवाने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन मंटू शर्मा सहित उसके गुर्गे की गिरफ्तारी के लिए बिहार सहित देश के विभिन्न स्थानों में जिला पुलिस के सहयोग से लगातार एटीएस छापेमारी कर रही है एडीजी सुशील मान खोपड़े ने मीडिया को बताया कि बहुत जल्द इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही अपराध के अन्य घटनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की , जैसे बैंक लूट की घटनाओं को लेकर विशेष समीक्षा की गई, ताकि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके,
बाइट सुशील मान खोपड़े ADG




