मुजफ्फरपुर- शराब की खेप बरामद,एक ट्रक विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार ₹

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

: शराब बंदी वाले बिहार में मुजफ्फरपुर में मद्य निषेद्य विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ा है….. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है…… जिले के मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के NH 28 टॉल प्लाजा से एक ट्रक को पुलिस ने जांच के लिए पकड़ा……. ट्रक की जब जांच किया गया तो ट्रक में भारी मात्रा मे विदेशी शराब था….. मामले की जानकारी देते हुए मनियारी थानाध्यक्ष सह परीक्ष्यमान डीएसपी ने बताया कि NH 28 पर टॉल प्लाजा के पास बिहार पटना की मद्य निषेध विभाग की टीम और मनियारी थाना की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ा है दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है….. शराब पंजाब के अमृतसर से लाया जा रहा था और समस्तीपुर में डिलीवर करना था…… इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है……

बाइट-: परीक्ष्यमान डीएसपी सह मनियारी थानाध्यक्ष

Join us on:

Leave a Comment