नितीश जी के काम से परेशान भाजपा अनाप शनाप बक रही है – श्रवण कुमार

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जब से नीतीश कुमार ने देश को भाजपा से मुक्त करने का जिम्मा उठाया है तब से यह (बीजेपी) परेशान है व्याकुल है, इनका मानसिक संतुलन नीचे से ऊपर तक हो गया है ऐसा प्रतीत होता है, जब मानसिक संतुलन खराब होता है तो व्यक्ति अनाप-शनाप बोलता है, नीतीश कुमार ने जो काम किया है आज पूरा देश और देश की जनता तैयार है और देख रही है 2024 में भाजपा को देश से मुक्त कर देना हैं।

वहीं मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने पर उन्होंने कहा कि छोटा दल हो या बड़े दल हो जो भी लोग आते हैं उनका स्वागत है, लोग आना चाहते हैं उनका स्वागत है।

वहीं आलोक मेहता के विभाग के ट्रांसफर को रद्द किए जाने पर श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा जब सरकार में रहती है तो उनका अल्फाज बदला रहता है सरकार से जैसे ही बाहर होती है उनका अल्फाज बदल जाता है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जो काम हो बहुत अच्छा होता है और हमारी सरकार में जो काम हो बहुत खराब होता है।

बाइट: श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

Join us on:

Leave a Comment