तमाम केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग, महिला आयोग को मणिपुर भी जाना चाहिए-मंत्री लेसी सिंह!

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट

महिला आयोग के पटना आगमन पर जेडीयू ने केंद्र को घेरा

बोली मंत्री लेसी सिंह तमाम केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग, महिला आयोग को मणिपुर भी जाना चाहिए

बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करने राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पटना पहुंची है इस पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम को मणिपुर भी जाना चाहिए, जिस तरह की घटना हुई है सोचने वाली बात है, केंद्र सरकार बेटी बचाओ के अभियान को चलाती है, प्रधानमंत्री का मौन कब टूटेगा, राजनीतिक आन्दोलन होता है सरकार का लाठीचार्ज पर कोई लेना देना नही है, भारत के तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

वहीं इंडिया नाम के आपत्ति पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की मुहिम से बीजेपी परेशान हो गई है, इसी की बौखलाहट है और कुछ भी बोल रहे है, हमारे नेता सबको लेकर आगे बढ़ रहे है, 2024 में सत्ता से बीजेपी को बाहर करने का लक्ष्य है।

वहीं राज्य में बढ़ते अपराध पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि कानून का राज है बिहार में, सबको सजा मिल रही है, कोई भी घटना पर राज्य सरकार सख्ती से करवाई कर रही है, किसी भी घटना पर बीजेपी राजनीतिक करने से पीछे नही हट रही है, किसी भी मामले में राजनीति करने से पीछे नही हो रहे है, आनंद मोहन के मामले पर भी राजनीति कर रही थी, कोई भी घटना पर तुरंत करवाई होती है, यहां कानून का राज है, जनता का राज है, कोई भी नाम दे फर्क नही पड़ता है, ये लोग मणिपुर के मामले में क्यों नही बोल रहे है जहां 75 दिनों से हिंसा हो रही है।

बाइट: लेशी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार

Join us on:

Leave a Comment