अमित कुमार की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी एकजुट दलों के नाम को लेकर आतंकी संगठन से जुड़ना जदयू को ना हो गवार गुजर रहा है। दरअसल आज प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र के दौरान संसदीय कार्य की बैठक में कहा कि विपक्ष दिशाहीन है और इंडिया का नाम तो आतंकी संगठन भी करते हैं।
वित्त मंत्री भी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह के बयान से इतना तो तय है कि वे आतंकित हो चुके हैं। उनके बयान से या साहब से लगने लगा है कि हमारे गठबंधन से भी कर चुके हैं। जहां तक इंडिया गठबंधन के दिशाहीन होने का सवाल है तो हमारा दिशा तय है कि 2024 में मोदी सरकार की विदाई करना है।
वित्त मंत्री विजय चौधरी गरीबी उन्मूलन में बिहार के अव्वल स्थान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार कम संसाधन के बावजूद गरीबी उन्मूलन सूचकांक में रिकॉर्ड कायम किया है वह सराहनीय है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार बिहार में दोहरी नीति अपनाती है। वही केंद्रीय द्वारा राज्यों को दिए जा रहे हिस्सेदारी में भी बिहार को लेकर केंद्र सरकार उदारवादी रवैया नहीं अपना रहा। बस बिहार की भाजपा गरीबी उन्मूलन में बिहार क्या वाला स्थान को लेकर ढिंढोरा पीट कर अपने पक्ष में करना चाहती है।
बाइट – विजय चौधरी वित्त मंत्री




