आरा/आशुतोष पाण्डेय
आरा/ भोजपुर जिले में आज इमाम हुसैन के याद में निकाले गए विशाल प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रोसेशन में शामिल सभी लोग कर्बला में शहीद इमाम हुसैन की याद में हसन हुसैन का नारा देते दिखाई दिए ।प्रशिक्षण के दौरान सभी लोगों ने काला वस्त्र धारण कर अपनी सादगी जताई और इमाम हुसैन को याद किया। इन लोगों ने बताया कि आपसी भाईचारा का संदेश हर वर्ग को देना चाहिए और पूरे देश में अमन चैन कायम होना चाहिए। इसी संदेश को लेकर आज आरा में एक बड़ा प्रोसेशन निकाला गया था ।प्रोसेशन निकाले जाने को लेकर जिला प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की थी और कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आरा के कर्बला में जाकर यह प्रोसेशन समाप्त हुआ।
बाईट/-मौलाना(कर्बला)




