लाठीचार्ज में मारे गए भाजपा नेता विजय सिंह के श्राद्धकर्म में शोकसभा,कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

भाजपा ने महामंत्री विजय सिंह के श्राद्ध कर्म के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन ग्राम कल्पा खुर्द में विधानसभा मार्च में पुलिस लाठी चार्ज में शहीद हुए जिला महामंत्री विजय सिंह के श्राद्ध कर्म के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हुतात्मा के आत्मा के शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया एवं उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर बिहार भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया ने कहा कि विजय सिंह को खोकर भाजपा परिवार अत्यंत मर्माहत है। बिहार भाजपा परिवार सदैव विजय बाबू के परिवार के साथ खड़ा है। उनकी भौतिक अनुपस्थिती जरूर हमलोग के लिए मानसिक रिक्ति है लेकिन उनकी पार्टी के प्रति कार्यनिष्ठा सदैव हम सब के लिए प्रेरणादायी रहेगा। आपकी उपस्थिती सदैव हमारी स्मृतियों में रहेगी। विधानपार्षद अनिल शर्मा ने कहा कि हमारे साथी महामंत्री की शहादत हम सब के लिए अपूर्णीय है, जिला भाजपा परिवार विजय बाबू के परिवार के साथ सदैव खड़ा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गुरुप्रकाश पासवान ने कहा कि विजय बाबू हमारे परिवार के सदस्य थे, उनके शहादत से अतिमर्माहत हूँ ,इनकी शहादत नीतीश की तानाशाही सरकार को बिहार की जनता के दिलों से उतार दिया है।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी, राधामोहन शर्मा, सिद्धार्थ शंभू,पूर्व सभापति सह विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह,विधायक जनक सिंह,प्रदेश प्रवक्ता मृतुन्जय झा, अशोक सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव,विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह,राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के पूर्व सदस्य योगेंद्र पासवान, जिला प्रभारी शम्भू केसरी,जिला महामंत्री धीरज कुमार, अनिल ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्णकांत राय, कृष्ण मुरारी गुड्डू,पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन,सुरेश शर्मा, अजित शर्मा, मंत्री ब्रजेश कुमार,महेंद्र कुमार,जयप्रकाश केसरी, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि शेखर, मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिंह, विनोद शर्मा , निरंजन बब्लू,विमलेश कुमार शुभम राज,मुकेश कुमार, गौरव कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता, परिवार के सदस्य, ग्रामीणों की उपस्थिती रही।

Join us on:

Leave a Comment