ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी की गई 72 मोबाइल बरामद कर पुलिस में धारकों को वापस किया!

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार

लोगो को मिला उनका खोया हुआ मोबाइल तो खिल उठे उनके चेहरे

आपरेशन मुस्कान के तहत मोतिहारी पुलिस ने की सराहनीय पहल

जिले के अलग अलग थानाक्षेत्रों से गम हुए करीब 72 मोबाइल को टेक्निकल आधार पर कार्यवाही करते हुए किया बरामद

लोगो के खिले चेहरे और मोतिहारी पुलिस को किया धन्यबाद

मोतिहारी पुलिस ने एक अच्ची व नेक पहल की है जहां उसने जिले के अलग अलग थानाक्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 72 ऐसे लोगो के दिल के टुकड़े यानी उनके मोबाइल को टेक्निकल आधार पर कार्यवाही करते हुए ढूंढ निकाला और आज एक समारोह आयोजित कर पुलिस अधिषेक के कार्यलय में उन्हें सम्मान पुर्बक लौटा दिया जिससे उनके चेहरे खिल उठे ।लोग अपना अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर इस कदर खुश थे कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही था ,हो भी क्यो नही मोतिहारी पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहद उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का एक नेक कार्य जो किया है ।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी कान्टेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जिले में आपरेशन मुस्कान लगातार चलाया जा रहा है और यहां की टेक्निकल टीम इस दिशा में कार्य कर रही है ।इसी कड़ी में आज जिले के 72 वैसे ब्यक्तियों को जिनका मोबाइल किसी न किसी कारण से गम हो गया था उनके मोबाइल को ढूंढकर उन्हें वापस दिया गया है और ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा!

सुनिये आपरेशन मुस्कान के संबंध में मोतिहारी एसपी ने क्या कुछ कहा है,,,

बाइट :—– कान्टेश कुमार मिश्रा एसपी मोतिहारी

Join us on:

Leave a Comment