सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग, माँ पर दो बेटे के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप!

SHARE:

रिपोर्ट : आदित्यानंद आर्य

बिहार के सीतामढ़ी जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां मां ने अपनी पुत्री की हत्या कर घर में गाड़ दिया था। घटना जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार वार्ड 13 की है। जहां प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहे माँ और उनके दो पुत्रो ने मिलकर अपने बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के नियत से शव को पहले शौचालय के टैंक में डालने का प्रयास किया। फिर, असफल होकर शव घर मे गाड़ दिया। मामला का खुलासा तब हुआ, जब सोमवार की सुबह 03 बजे शव को ठिकाने लगाने के लिए परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाया। परिजनों के बीच अफरा-तफरी देख स्थानीय लोगो को शक हुआ। तभी असपास के पड़ोसियों ने युवती के बारे में पूछा, तो युवती की माँ ने बतायी की युवती की तबीयत खराब है। इलाज के लिए शिवहर ले जा रहे है। इसके बाद स्थानीय लोग एम्बुलेंस के पास युवती को देखने के लिए खड़े हो गए। लेकिन समय अधिक बीतने के बाद भी युवती को बाहर नही लाया गया। तब लोगों ने अंदर जाने का प्रयास किया। लेकिन युवती के माँ ने घर मे जाने से मना कर दिया। फिर लोगों को शक हुआ, कि कोई अनहोनी हुआ है। इसके बाद युवती की माँ व उनके दो पुत्र घर से बाहर निकलकर और गेट पर ताला मारकर भाग गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। वहीं आसपास के पड़ोसियों ने शिवहर की तरफ भाग रही युवती के माँ को धनकौल स्व धर दबोचा। फिर मौके पर पहुची पुलिस के हवाले युवती के माँ को सौंप दिया। मृतिका की पहचान परसौनी मैलवार वार्ड नंबर 13 निवासी स्व उमा साह के 18 वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस मृतिका के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी मां से पुछताछ की जा रही है।

बाइट : दिनेश साह, ग्रामीन
बाइट : रमा कृष्णा, डीएसपी मुख्यालय प्रथम, सीतामढ़ी

Join us on:

Leave a Comment