महिला यात्री की ट्रेन से कटकर मौत मामले का खुलासा, सामान छीनकर भाग रहे आरोपी का पीछे करने में हादसा, आरोपी गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष कुमार

मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड पर मंगलवार को एक महिला यात्री सोनी कुमारी की लिक्षवी एक्सप्रेस से गिरकर मौत मामले में शुक्रवार को रेल एसपी कुमार आशीष ने मामले का खुलासा करते हुए कहा की सफर के दौरान भगवानपुर आउटर सिग्नल के पास महिला सोनी कुमारी का पर्स व मोबाइल छीन कर अपराधी भाग रहे थे. जिसका पीछा करने के दौरान महिला ट्रेन से गिर गई और ट्रेन से कट जाने से उसकी मृत्यु हो गई. इसकी जाँच को एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम ने सफलतापूर्वक कार्य करते हुए गुरुवार की देर शाम वैशाली जिले के भगवानपुर से कांड के मुख्य अभियुक्त विकास चौहान को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से एसआईटी ने महिला का मोबाइल और पर्स भी बरामद कर लिया. विकास चौहान ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. रेल एसपी ने बताया की एसआईटी टीम मे शामिल सभी लोगो को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया की इस कांड में लापरवाही बरतने वाले एस्कॉर्ट टीम को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। रेल एसपी कुमार आशीष ने कहा कि इस तरह की लापरवाही मुजफ्फरपुर जिले में बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment