कटिहार: रेस्टोरेंट गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पिस्टल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार ।

SHARE:

उज्ज्वल प्रिन्स(कटिहार)

19 जुलाई को कटिहार के K.B. jha कॉलेज स्थित रोड पर पंचायत रेस्ट्रोरेंट के पास आपसी विवाद में फ़ायरिंग होने की ख़बर पर कटिहार पुलिस ने इस घटना को गंभीर लेते हुए दो व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश की अध्यक्षता में एक टीम को तैयार किया गया जिसके बाद सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने फ़ायरिंग करने वाले दो अपराधी को खोज निकाला । पुलिस ने आईपीसी के धारा 307/504/506/34 एवं आर्म्स एक्ट के धारा 27 के अंतर्गर्त FIR पंजीकृत कर अपराधी के ख़िलाफ़ कार्यवाई की है।
साथ ही साथ पुलिस को एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल , एक सेमी ऑटोमेटिक मैगज़ीन , 7.65 बोर का 2 ज़िंदा गोली , 9mm की दो ज़िंदा गोली ,7.65 का दो ख़ाली खोखा भी बरामद किया है।

Join us on:

Leave a Comment