बेगुसराय बिहार
प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय जिले के बखरी प्रखण्ड में शैक्षणिक धरोहर श्री विश्व बंधु पुस्तकालय के 67 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयशंकर जायसवाल ने की। कार्यक्रम उद्घाटन संरक्षण समिति संयोजक आनंद चंद्र झा, बैद्यनाथ प्रसाद केशरी एवं रामचंद्र केशरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आनंद चंद्र झा ने कहा छात्र, छात्राएँ ही हमारे कल के भविष्य हैं। प्रतियोगिता परीक्षा आत्मज्ञान और आत्मबल को बढ़ाता है। रामचंद्र केशरी ने कहा असफलता के कारण परीक्षा से कभी मुँह मोरना नहीं चाहिए क्योंकि असफलता ही सफलता का मार्गप्रशस्त करता है। कार्यक्रम संचालन के क्रम में सचिव पवन सुमन ने बताया कि वार्षिकोत्सव के इस सात दिवसीय आयोजन में लगभग 700 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।जिसमें बच्चों के बौद्धिक विकास बर्धन हेतु लिखित क्वीज, मौखिक क्वीज, चित्रांकन, भाषण, बैलून और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।पहले दिन 150 छात्र – छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई। आयोजन में प्रतिनिधि संतोष कुमार गुड्डू उपस्थित थे




