रिपोर्ट – संतोष तिवारी
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में जदयू के कांवरिये शिविर के उदघाटन समारोह में पहुँचे बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कांवरिये की निश्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए लगाया जाता है हर कांवरिये में महादेव का अंश होता है , इसी भावना के साथ कांवरियों की सेवा की जाती है , लाठी चार्ज के सवाल पर जबाब देते हुये BJP पर आक्रामक तेवर में हमला बोला और सरकार का बचाव किया , आपको बता दे कि बाबा गरीबनाथ दरबार मे जलाभिषेक करने के लिये लाखों कांवरिये आते है उनकी सेवा के लिये कांवरिये पथ में काफी संख्या में कांवरिये के सेवा के लिये शिविर लगाए जाते है और कांवरियों की सेवा की जाती है , सावन के महीने में यह पूरा रास्ता बोल बम बोल बम के नारों से गुंजयमान रहता है , कांवरियों के चलने से उनके पैर में छाले पड़ जाते है जिसके लिये पूरे रास्ते में डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की टीम अपनी निशुल्क सेवा लगातार देती रहती है ,
बाइट मदन सहनी मंत्री बिहार सरकार
बाइट रंजीत सहनी jdu प्रदेश महासचिव
बाइट अन्य कावड़ियों की सेवा में लगे सेवादार




