हाईकोर्ट की फटकार के बाद किसानों संग भूमि समतलीकरण को टाल पहुँची IOCL की टीम!

SHARE:

रवि शंकर शर्मा –

पटना हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद IOCL के होश ठिकाने आए और अब जाकर भूमि समतलीकरण के लिये किसानों के साथ आज कंपनी की टीम बुलडोजर लेकर टाल पहुँची!
दरअसल पिछले साल IOCL ने टाल में बरौनी हल्दीया पाइप लाइन बिछाया था, और काम करने के बाद मिट्टी को पाइपलाइन के ऊपर डाल दिया!
जिससे टाल में जलजमाव हो गया और लगभग 30 हजार बीघे में बुआई ही नहीं हो पाई, जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ!
किसानो ने इस बावत IOCL को कई बार लिखित आवेदन दिया, लेकिन कंपनी के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी, थके हारे किसानो द्वारा कृषि विकास समिति औटा,
की अगुआई में एक जनहित याचिका दाखिल की गई, जिस पर सुनवाई करते
हुए, हाईकोर्ट ने IOCL को कड़ी फटकार लगाई, और पटना डीएम, बाढ़ एसडीएम को निर्देश दिया की IOCL को लेकर किसानों की उपस्थिति में समतलीकरण करवाकर रिपोर्ट दाखिल करें!
जिसके बाद आज कंपनी की टीम किसानों के साथ टाल के लिये रवाना हुई!

बाइट – शशि शंकर शर्मा, मुखिया, हाथीदह (हरा शर्ट )
बाइट – शैलेन्द्र प्रसाद, मुखिया, दरियापुर
(गुलाबी शर्ट )
बाइट – रमेश चंद्र सिन्हा, किसान नेता ( बुजुर्ग, सफ़ेद शर्ट )

Join us on:

Leave a Comment