26 वीरों का चयन कर कैमूर पुलिस ने सामान्य सिपाहियों को किया प्रतिनियुक्त

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा जिला अंतर्गत स्थित बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत प्रदान करनते हुए 26 बीटों का चयन कर सामान्य सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की गयी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने जारी प्रेस रीलित में जानकारी देते हुए बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कैमूर जिले के कुल 26 बीटों का चयन कर सामान्य सिपाहियो की तैनाती की गयी है। सभी बीटों का चयन कर जिला अंतर्गत थाना क्षेत्रों स्थित बाजारों में किया गया है। प्रत्येक बीट में दो दो सिपाही तैनात रहेंगे और बीट में लगातार भ्रमणशील रहेंगे। स्थानीय दुकानदारों व लोगों से सुरक्षा सबंधित समस्याओं को साप्ताहिक बैठक करेंगे और उनकी सुरक्षा समस्या का समाधाान करेंगे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें