बेगूसराय- बीजेपी नेता की मौत पर श्रद्धांजलि सभा नेताओं संग धरना पर बैठे सांसद राकेश सिन्हा!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में पटना में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर की गई लाठीचार्ज व भाजपा नेता स्व० विजय कुमार सिंह के मौत के विरोध में भाजपा के द्वारा डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के राज सभा सांसद राकेश सिन्हा विधायक कुंदन कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। धरना के दौरान नीतीश कुमार शर्म करो, नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ो ,भ्रष्टाचारी नीतीश तेजस्वी हाय हाय ,स्वर्गीय विजय सिंह के हत्यारों को फांसी दो, लाठी-डंडे की सरकार नहीं चलेगी के नारे लगा रहे थे। धरना के बाद धरना स्थल पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि पटना में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है बिहार में बढ़ते अपराध नीतीश और तेजस्वी के 10 लाख नौकरी के वादे और शिक्षकों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन सरकार ने बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया जिसमें भाजपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता की मौत हो गई ।राकेश सिन्हा ने कहा कि आज विपक्ष के लोग सारे चुप हैं आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है लेकिन विपक्ष के लोग की जुबान नहीं खुल रही है जिस तरह कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान व्यर्थ नहीं गया था उसी तरह बिहार में विजय सिंह की बलिदान बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत है । भाजपा जन आंदोलन से और मतपेटी से बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
बाईट- राकेश सिन्हा सांसद राज्यसभा

Join us on:

Leave a Comment