पंकज कुमार,जहानाबाद
जहानाबाद रेलवे स्टेशन अब मॉडल होगा इसके लिए सांसद द्वारा कई स्तर पर पहल की जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदसय व जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने बताया कि सबसे पहले बुनियादी समस्याओं को दूर करने के दिशा में पहल की जा रही है। फरवरी 2024 तक जहानाबाद मॉडल स्टेशन बन जाएगा। उन्होंने कहा कि जहानाबाद स्टेशन पूरी तरह से चकाचक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा लगातार जन समस्याओं को उजागर करते हुए संबंधित मंत्रालय से निदान की मांग की जा रही है। सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जहानाबाद स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर भी अडिग है। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें मेरे द्वारा स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। उन्होंने कहा कि जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर सभी लंबी दूरी के ट्रेन का ठहराव है लेकिन प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेट नहीं रहने के कारण यात्रीयों को परेशानी होता है। उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पहले राजगीर से सारनाथ तक जाता था।उसके बाद उसे सारनाथ से घटा कर वाराणसी तक किया गया। पिछले चार माह बंद रहने के बाद फिर इसका परिचालन शुरू हुआ। लेकिन बनारस की बजाय मुगलसराय तक ही परिचालन कर दिया गया। उन्होंने वंदे भारत का ठहराव जहानाबाद में किया जाने की मांग प्रमुखता से रखा। इससे 50 किलोमीटर के दायरे में लोगों को फायद पहुंचेगा। जेपी चंद्रवंशी ने कहा कि जहानाबाद स्टेशन प्रतिक्षालय में बड़ा पेखा लगा हुआ था लेकिन इसे हटा दिया गया है। आऊट सोशिग के द्वारा साफ-सफाई की स्थिति काफी दयनीय है। इस कार्य में कई मजदूर कार्य करते हैं इसके बावजूद भी स्थिति नहीं सुधर रही है। जेपी चंद्रवंशी ने बताया कि बैठक में मेरे द्वारा जहानाबाद कोर्ट के प्लेटफार्म संख्या एक की जर्जर हालात तथा यात्रियों के लिए जन सुविधा केंद्र को नहीं खोले जाने की बात भी बैठक में रखा गया। उन्होंने कहा कि टेहटा तथा मखदुमपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर भी मेरे द्वारा सवाल किए गए। दोनों स्थान पर यात्रियों के लिए पेयजल तथा शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। एक ओर जहां जहानाबाद स्टेशन कई सुविधाओं से लैस होकर मॉडल बनेगा वहीं दूसरी ओर टेहटा और मखदुमपुर जैसे स्टेशनो पर भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहां की रेलवे द्वारा मांग को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पहल कर रहे हैं उससे समस्याओं के निदान को बल मिल रहा है। मेरे द्वारा भी उन समस्याओं को बैठक में उठाया गया है। डीआरएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेलवे के कई संभाग के अधिकारी मौजूद थे।




