जहानाबाद पहुँचे के के पाठक, कई विद्यालयों का किया निरिक्षण!

SHARE:

पंकज कुमार,जहानाबाद।

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के.के. पाठक द्वारा आज जहानाबाद जिले में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण दृष्टिकोण से विद्यालयों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निरीक्षण में
अपर मुख्य सचिव महोदय के साथ जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रौशन आरा उपस्थित थे।
अपर मुख्य सचिव द्वारा आज अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत आर्दश मध्य विद्यालय, ऊंटा तथा गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं, जिससे पदाधिकारीगण एवं शिक्षकगण उचित तरीके से कार्यों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकें। उन्होंने बताया कि आज अभियान चला कर पूरे बिहार में एक साथ सभी विद्यालयों का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि सभी विद्यालय में बच्चों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके। अपर मुख्य सचिव द्वारा दोनों ही विद्यालयों में सभी कक्षाओं में भ्रमण कर कक्षाओं की स्थिति को देखा गया तथा शिक्षकों से वार्तालाप किया गया तथा शिक्षकों को बताया गया कि ये बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, आप सभी के हाथों में इन छात्रों का उज्जवल भविष्य है, जिसे आप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर संवार सकते हैं। साथ ही अपर मुख्य सचिव द्वारा छात्र-छात्राओं से ‌बात कर उनसे विद्यालय में आ रही परेशानियों की जानकारी प्राप्त की गई तथा बच्चों से अपील किया गया कि वे भी नियमित रूप से विद्यालय आयें और अपने आसपास के वैसे बच्चे जो शिक्षा नहीं प्राप्त कर रहे उन्हें लेकर आयें। उन्होंने बताया कि शिक्षा प्राप्त करना हर एक बच्चे का मौलिक अधिकार है। एक शिक्षित व्यक्ति हीं एक स्वच्छ एवं सुन्दर समाज का निर्माण कर सकता है। शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सकें।
अपर मुख्य सचिव द्वारा ऊंटा मध्य विद्यालय में आई.सी. टी. कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया गया, लैब में कई बच्चे कम्प्यूटर सिस्टम के सामने बैठ कर कम्प्यूटर सिख रहे थे, लैब में उपस्थित बच्चों से वार्तालाप किया गया और प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी विद्यालयों में छात्रों को कम्प्यूटर की शिक्षा अनिवार्य रूप से दिया जाए।
उक्त अवसर पर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, जिला पदाधिकारी के साथ – साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रौशन आरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें