पंकज कुमार जहानाबाद
पटना में प्रदर्शन के दरम्यान बीजेपी कार्यकर्ता सह जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत की खबर जैसे उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिजनों ने दहाड़ मारकर रोना शुरु कर दिया। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मां,बहन और उनके परिजन सहित सभी लोग दहाड़ मार कर रो रहे है। विजय कुमार सिंह जिंदा है या उनकी मौत हो गई, प्रशासन ने पुष्टि कर दी हैँ, पर लाठी चार्ज से मौत मानने से इंकार किया हैँ। परिजनों ने बताया कि आज वह भाजपा द्वारा आयोजिय विधानसभा घेराव व प्रदर्शन में पटना गए थे। एक नंबर से फोन कर बताया कि वह गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती है। जब उनके ही नंबर पर फोन किये तो एक रूपेश नामक व्यक्ति ने बताया कि उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।
Byte – संजय सिंह,परिजन





