उज्ज्वल प्रिन्स (KATIHAR)
9999086373–
BIG BRAKING
गंगा नदी में चार किशोरों के डूबने की live Video—
सावन की सोमवार में बिहार के कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के काढ़ा गोला घाट स्थित गंगा नदी में गंगा स्नान करने गए चार व्यक्ति की मौत डूबने से हो गई।
इस घटना में तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से 3 डूबते हुए श्रद्धालुओं को निकाला गया है जबकि चार किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई।
सभी लड़के कोड़ा प्रखंड के खेरिया निवासी बताए जा रहे हैं…
सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक डूब रहे थे ,बचाने के लिए चार युवक पानी में कूदे जिनमें 4 की मौत हो गई है 2 को सकुशल बरामद कर लिया गया ।
गौरतलब है कि आज सावन की सोमवारी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने के लिए बरारी स्थित काढ़ागोला घाट स्नान करने के लिए पहुंचे हुए हैं…
Visual——




