खगड़िया में घास काट कर लौट रही दो युवती पुल से गिरी, एक को बचाया गया दूसरे की मौत, तलाश जारी!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम कुमार

खगङिया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मानसी सहरसा रेलखंड के पुरानी और जर्जर रेल पुल संख्या 51 पर से दो युवती उफनती बागमती नदी में गिर गई। एक युवती को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिसकी पहचान बोढ़न सदा की 17 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी के रूप में हुई है। जबकि एक युवती बागमती की तेज धारा में लापता हो गई। लापता युवती की पहचान हरदिया निवासी नीरू सादा के 19 वर्षीय पुत्री फेनो कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवती कमरी दिघरी बहियार से घास काट कर लौट रही थी। पुल संख्या 51 से गुजरने के क्रम में विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर के आ जाने से दोनों युवती का संतुलन बिगड़ा और नीचे बागमती नदी में गिर गई। जिसमें से एक को बाहर निकाल लिया गया। जबकि दूसरी नदी में लापता हो गई। बाहर निकाली गई युवती का इलाज चल रहा है। लापता युवती की शादी बीते 28 जून को इमली के समीप दहिया गांव में हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मानसी थाना की पुलिस पहुंच गई है और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है। वहीं जान जोखिम में डालकर एक लङकी को बचाने वाले प्रत्यक्षदर्शी की माने तो दो लङकी नदी में गिरी थी, एक तो तो बचा लिए लेकिन दूसरी लापता है। वहीं रेलवे के रिटायर पुल पर एक तरफ बैरिकेटिंग नहीं होने की बजह से इस तरह से हादसा होते रहता है जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

BYTE-1 फुलेश्वर सिंह, प्रत्यक्षदर्शी
BYTE-2 प्रकाश पासवान, ग्रामीण।

Join us on:

Leave a Comment