कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बधार से घर आ रहे एक युवक की बिजली तार की करेंट की चपेट मे आने से मौत हो गयी। यह घटना कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। चैनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में खेत से काम कर घर लौट रहा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी सुंदर बिंद के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू बिंद की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पिंटू के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि युवक गांव के सिवाना में खेत पर काम करने के लिए गया था। काम करने के बाद युवक घर लौट रहा था तभी बधार में ही बिजली का तार खींचा गया था जहां काफी नीचे होने से विद्युत तार के संपर्क में आने पर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचेऔर युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




