रिपोर्ट – ब्रजेश दुबे
कैमूर। गुप्त सूचना के आधार पर 41 पुड़िया हेरोइन के साथ छह तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के भभुआ थाने की पुलिस ने की है। भभुआ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ शहर के सुवरन नदी के समीप से 41 पुड़िया हेरोइन के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके बाद सभी तस्करों को थाने ले जाया गया जहां उक्त मामले में कागजी कार्रवाई किया और कागजी कार्रवाई के बाद छह तस्करों को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। जहां उक्त मामले में कागजी कार्रवाई किया और कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बरामद हेरोइन का कुल वजन 11210 ग्राम बतायी जाती है। जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उसमें भभुआ शहर छावनी मुहल्ला वार्ड संख्या 9 निवासी राजकुमार का बेटा प्रिंस कुमार, सारंगपुर गांव निवासी स्व मोहर पासवान का बेटा मुन्ना पासवान भगवानपुर निवासी बुटन पांडेय का बेटा बजरंगी पांडेय, भभुआ के ओरगाई निवासी स्व रामप्रताप पांडेय का बेटा रजनीकांत पांडेय, भभुआ शहर के वार्ड संख्या 19 निवासी स्व शत्रुघ्न पांडेय के बेटा दिवाकर पांडेय और छावनी मुहल्ला वार्ड संख्या 10 निवासी मुन्ना खरवार का बेटा राकेश खरवार शामिल है। इसकी जानकारी भभुआ थाने रामानन्द मंडल ने दी।




