पटना – मोकामा में रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवती का क्षत विक्षत शव बरामद

SHARE:

रवि शंकर शर्मा –

मोकामा में एक अज्ञात युवती का क्षत विक्षत शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई!
मोकामा थानाध्यक्ष राम प्रीत कुमार ने बताया की स्थानीय लोगों ने मोकामा थाना क्षेत्र के कोल साईंडिंग में रेलवे ट्रैक के पास एक युवती का शव मिलने की सूचना थाने को दी, जिस पर तत्काल कारवाई करते हुए शव को बरामद कर विधिसम्मत कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर पहचान के लिये रखा गया है! मृत युवती के शरीर पर काले रंग का प्रिंटेड सलवार है, रंग गोरा तथा उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच प्रतीत हो रहा है!
पुलिस भी पहचान की कोशिश कर रही है पर अब तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है!
अभी गाँव में मिली युवती के शव पर राजनीति ठंढी भी नहीं हुई थी की एक बार फिर एक अज्ञात शव बरामद होने से मोकामा में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है!
अगर आप में से कोई तस्वीर देखकर इसे पहचान सकता है तो मोकामा थाना को इसकी सूचना अवश्य दें!

बाइट – स्थानीय

Join us on:

Leave a Comment