रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार
शिक्षक को युवकों ने दी तालिबानी सज़ा बेल्ट से पिटाई कर बनाया वीडियो हुआ वायरल।। मोतिहारी के घोड़ासहन में आर्ट्स क्लासेस नामक शिक्षण संस्थान के एक शिक्षक को छात्रा के साथ प्यार करना महंगा पड़ गया।उक्त कोचिंग संस्थान के छात्रों ने ही मिलकर सरेआम शिक्षक की धुनाई कर दी जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रहा है,पूरा मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल रोड के आर्ट्स क्लासेस का है।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारी शंखनाद मीडिया नही करती है लेकिन ईस वीडियो में तालिबानी सज़ा दे रहे युवकों के हौसले कितने बुलंद है। आप वीडियो में देख सकते है कैसे दिनदहाड़े युवक कानून को हाथ मे लेकर सरेआम शिक्षक की बेल्ट से पिटाई कर तालिबानी सज़ा दी जा रही है।बरहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय गर्म है.आगे देखना है की तालिबानी सज़ा देने वाले युवकों पर प्रशासन क्या करवाई करती है।





