बिहार में गैरहाजिर 2,106 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

शिक्षकों की लापरवाही पर शिक्षा विभाग का रुख सख्त

पटना : बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की लापरवाही को लेकर अब सख्त रुख अपना लिया है। अब गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। जिसके तहत 2,106 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया गया। इसके अलावा उन्हें इस संबंध में स्पष्टीकरण भी देने को कहा गया है। राज्य के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान में बीते पांच दिनों में 2,106 शिक्षक बिना सूचना दिए गैरहाजिर पाए गए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा है। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार के आदेश से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जुलाई को 28 जिलों में 20,691 विद्यालयों में निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें बिना सूचना दिए विद्यालयों में 292 शिक्षक गैरहाजिर मिले। इसके अतिरिक्त 13 कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित टीम के स्तर पर विद्यालयों के औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान छात्रों की कम उपस्थिति पाई जा रही है। वहीं बिना सूचना के शिक्षक भी अनुपस्थित पाए जा रहे हैं।

गैरहाजिर पाए गए शिक्षक
पातेपुर प्रखंड के यूएमएस अमढाला के मृगेन्द्र विक्रम, पटेढ़ी बेलसर एमएस जारंग रामपुर के शशि रंजन, एमएस जगदीशपुर के अशोक कुमार, राजापाकर के माध्यमिक विद्यालय दामोदरपुर की मीना सिंह, हाजीपुर एमएस छोटी युसुफपुर के इसमत अली, उच्च विद्यालय बेलवर घाट गोरौल के आदेशपाल रामप्रवेश सिंह, वैशाली के माध्यमिक विद्यालय वरहटिया मझौली के मोहम्मद आजाद अहमद खान का एक दिन का वेतन काटते हुए बिना सूचना के विद्यालय से गायब रहने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वहीं, 5 जुलाई को किए गए निरीक्षण में चेहराकलां प्रखंड के यूएमएस मोहम्मदपुर टूरी के प्रभारी हजारी प्रसाद, भगवानपुर के मध्य विद्यालय माधवपुर राम की सुजाता कुमारी, पातेपुर के मध्य विद्यालय भरतीपुर की सुनैना कुमारी एवं गीता कुमारी, लालगंज प्राथमिक विद्यालय बलहा के विपिन कुमार और प्राथमिक विद्यालय पुरैलिया की पूजा कुमारी, भगवानपुर यूएमएस महम्मदावाद अलावलपुर की अनु कुमारी बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए।
निरीक्षण पदाधिकारी के स्तर पर की गई रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन करते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।

Join us on:

Leave a Comment