आशा कर्मी और दलाल ने कमीशन के लिये प्रसव पीड़ा झेल रही महिला को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, जच्चा बच्चा की मौत से बवाल!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषभ कुमार!

डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत, दलाल आशा ने बेहतर सुविधा का हवाला देकर चंद रुपया के लालच में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, आशा और अस्पताल कर्मी फरार

वैशाली। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में अस्पताल रोड़ स्थित शरणम हॉस्पिटल में प्रसव के बाद एक जच्चा की मौत इलाज़ के दौरान हो गई है। जबकि बच्चा स्वस्थ है उसे दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट कराया गया है। जच्चा की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर जमकर उत्पात मचाया तोड़फोड़ करने लगा जिसके बाद सभी अस्पताल कर्मी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने अस्पताल रोड को भी जाम कर दिया है।

मृतक महिला बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार का 22 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी बताई गई है। जो बीते शुक्रवार की देर शाम उसे सदर अस्पताल हाजीपुर में प्रसव के लिए लाया था। लेकिन अस्पताल से ही एक आशा ने बेहतर सुविधा उपलब्ध दिलवा देने का हवाला देते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। लेकिन नॉर्मल डिलीवरी के बाद जच्चा की सही तरीके से उपचार नही किया गया जिसके कारण मौत शनिवार की दोपहर में हो गई। और अस्पताल के सभी कर्मी भाग खड़े हुए थे। जिससे गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के सामने सड़क मार्ग को भी जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गई है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने के पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास में जुटा हुआ है। लेकिन गुस्साए लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं है।

क्या कहते हैं परिजन

मृतक महिला के परिजन प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में लाया गया था। लेकिन दलाल आशा ने उसे बेहतर इलाज़ और सुविधा उपलब्ध दिलवा देने की हवाला देते हुए निजी अस्पताल में भर्ती करवा दी थी। जहां महिला की मौत हो गई है। मौत के बाद आशा को बुलाने पर नही आ रही है और फोन बंद कर ली है।

Join us on:

Leave a Comment